Modi to receive Japan's Prime Minister Shinzo Abe for Gujarat summit

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। वे बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के कार्य का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह, केन्द्रीय पेट्रोलियन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहेंगी। पीएम मोदी बाड़मेर में पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के शुभारंभ के बाद सभा भी संबोधित करेंगे। राजस्थान के पास प्रचुर मात्रा में तेल और गैस का भंडार है। राजस्थान रिफाइनरी राज्य की पहली रिफाइनरी होगी। इसका निर्माण 9 एमएमटीपीए के रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसर के रूप में किया गया है।

परियोजना की अनुमानित लागत 43 हजार करोड़ रूपए है और यह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है। उधर, शुभारंभ समारोह की तैयारियों को लेकर सीएम वसुंधरा राजे ने पचपदरा का दौरा किया। अफसरों व भाजपा नेताओं से तैयारियों की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY