obscene act

हाथरस। यूपी में क्राइम किस कदर बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों बदमाशों ने दो भैंस चोरी कर, वहीं पर सो रहे किसान की बेवजह हत्या कर दी। साथ ही मधुमक्खी पालन करने वालों से भी लूटपाट की। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन फरार हो गए। हाथरस जिले के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया, कोतवाली सिकंदराराऊ के पचै गांव से बीते 22 जुलाई की रात बदमाश दो भैंस चोरी कर ले जा रहे थे। जब बदमाशों को वहीं पर सो रहे 55 वर्षीय किसान नरेश ने टोका तो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद गांव से निकलकर बदमाशों ने बाग में मधुमक्खी पालन कर रहे लोगों से 32 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया। चंद्रभान ने बताया कि घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी सहित तीन पुलिस टीमों को लगाया गया था।

उन्होंने बताया, कोतवाली सिकंदराराऊ प्रभारी प्रमोद कुमार द्विवेदी बीती देर रात्रि को पंत चौराहा पर गश्त पर थे, तभी वहां एसओजी प्रभारी महेश चंद्र भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने भटीकरा बंबा से होते हुए महमूदपुर गांव के पास लोडर पिकअप गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकने के लिए कहा। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर घेराबंदी कर आठ बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन तीन बदमाश भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम एटा निवासी दिलशाद उर्फ बेदा व नेपाली, बलुआ उर्फ मालू, फैजान, कटकुआ, गुलफाम, आसीन व मुश्ताक बताए हैं और फरार साथियों के नाम अली शेर, पाली व बगले उर्फ लोलू बताए हैं। चंद्रभान ने बताया, बदमाशों ने चोरी की दोनों भैंस को सिरसागंज बाजार में 70 हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने उनसे भैंस बिक्री व लूट की रकम के कुल 80 हजार रुपये, एक मोबाइल, तीन तमंचा, छह कारतूस, पांच चाकू तथा एक बिना नंबर की बुलेरो पिकअप लोडर गाड़ी बरामद की है। एसपी ने कहा कि बदमाशों ने हाथरस, सिकंदराराऊ, सासनी के अलावा मथुरा में भी घटनाओं को अंजाम दिया है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीमों को पांच हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा के साथ ही कहा कि ज्यादा इनाम के लिए वह डीजीपी को पत्र लिखेंगे।

LEAVE A REPLY