पटना। बिहार विधानसभा में जेडीयू और भाजपा गठबंधन ने शुक्रवार को बहुमत साबित कर दिया है। इस गठबंधन को १३१ मत मिले और विपक्ष में १०८ वोट पड़े। बहुमत साबित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जुबानी हमले करते हुए कहा कि सबकों आईना दिखाऊंगा। जनता परेशानी हो रही थी। कुर्सी सेवा के लिए होती है, ना कि मेवा खाने के लिए। सरकार आगे चलेगी और बिहार की जनता की पूरी सेवा करेंगी। भ्रष्टाचार और अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुमत साबित होने के बाद भाजपा-जेडीयू के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को बधाईयां दी।

– नीतीश कुमार ने जनता को छला और बीजेपी की गोद में जा बैठे: तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार के बयान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मीडिया के सामने नीतीश कुमार पर तंजे मारे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के विरोध में वोट किया था, नीतीश कुमार ने उन्हें छला है। जनता अपमानित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े और जीते, लेकिन नीतीश कुमार बीजेपी की गोद में जा बैठे। सत्ता के लालच मे नीतीश कुमार ने चार साल में चार बाद कुर्सी बदली। इससे बिहार को नुकसान उठाना पड़ा। इसकी भरपाई कौन करेगा। हमने गुप्त मतदान की मांग रखी थी, लेकिन मांग नहीं मानी गई। सबसे बड़े दल के तौर पर हमें बुलाना चाहिए था, लेकिन हमें मौका नहीं दिया। इसे कोर्ट में चैलेंज करेंगे.

LEAVE A REPLY