Intelligence Bureau

जयपुर। केन्द्र सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार 9 जून को मोदी फेस्ट कार्यक्रम का शुभारंभ करने जयपुर आएंगे। इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री अभिषेक मटोरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में भाजपा के सभी केन्द्रीय नेता अलग-अलग शहरों में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उनकी उपलब्धियों का प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुबह जयपुर आएंगे और मुहाना मंडी में मोदी फेस्ट कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दूदू में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को 4.30 बजे विचार परिवार के साथ भारती भवन में संवाद करेंगे व शाम 5 बजे बिरला ऑडिटोरियम बुद्धिजीवी सभा को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY