India has been closed on the call of Dalit organizations to protest against the Supreme Court's decision in the ST-SC Act. Peacefully started off became violent in Rajasthan till noon.
India has been closed on the call of Dalit organizations to protest against the Supreme Court's decision in the ST-SC Act. Peacefully started off became violent in Rajasthan till noon.

नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में आज देश भर में विरोध-प्रदर्शन हुए। दलित संगठनों ने आज पूरे भारतवर्ष को बंद करने का आह्वान कर रखा था। सुबह से ही बंद समर्थन को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए थे। देश के कई हिस्सों में बंद सफल रहा तो कुछ स्थानों पर हिंसक प्रदर्शनों और घटनाओं से कानून व्यवस्था बिगड़ गई।

रास्ते रोकने और ट्रेन बाधित करने से लोग परेशान होते रहे। कांग्रेस व दूसरे कई सामाजिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन किया है। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में बंद का असर देखा गया। कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुई। बिहार, यूपी और झाडखण्ड में रेलें रोकी गई और वाहनों में आग लगा दी गई। पंजाब में तो शिक्षण कार्यालय बंद रखे गए है।

राजस्थान में जालौर, सांचौर और बाड़मेर, अलवर, अजमेर जयपुर में हिंसक प्रदर्शन हुए। हालांकि पुलिस के कड़े इंतजाम से कानून व्यवस्था कंट्रोल में रही।

LEAVE A REPLY