जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजपूत सभा, रावंणा राजपूत सभा, चारण सभा, करणी सेना, राष्ट्रीय करणी सेना, प्रताप फाउण्डेषन द्वारा राजस्थान के अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिये जाने से बौखला कर भाजपा के नेता हताश और परेशान होकर बौखलाहट में जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, ये नेता उस वक्त कहाँ थे, जब आनन्दपाल एनकाउंटर के बाद सावराद गांव में श्रृद्धांजलि सभा में षांतिपूर्वक ढ़ंग से सभा कर रहे बेकसूर लोगांे पर पुलिस गोलियां चला रही थी और भाजपा के सभी विधायक पार्टी करके उन गोलियों से मर रहे लोगों के प्रकरण में हंसी उड़ा रहे थे। सावराद में श्रृद्धांजलि सभा के दौरान जब गोलियां चली तो सेना के सिपाही के बेटे सुरेन्द्र सिंह की मौत हो गई, हजारों नौजवान गोलियों और लाठीचार्ज में घायल हो गये, पुलिस ने 2000 से ज्यादा महंगी लक्जरी गाडियां तोड़ दी, लगभग दो हजार बच्चों पर अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज करा दिये गये, थानों में बंद किये गये नौजवानों के पुलिस ने हाथ तोड़ दिये, उन्हें बेदर्दी से पीटा गया, थानों में पुलिसकर्मियों ने जबरन उन्हें पेषाब पिलाने की कोषिष की, कोई इन पुलिसकर्मियों को रोकने के लिये आगे नहीं आया।

भाजपा में 24 राजपूत विधायक हैं, एक ने भी जुल्म के खिलाफ मुंह तक नहीं खोला। आष्चर्य है पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को यह बयान शोभा नहीं देता, जब वो यह कह रहे हैं कि सामाजिक संगठनों को सामाजिक कार्य करने चाहिये, राजनीति नहीं। यदि यह सामाजिक संगठन नहीं होते तो पुलिस के जुल्म को कौन रोकता? आज इन्हीं सामाजिक संगठनों के दबाव में उपचुनावों से डरकर भाजपा सरकार ने आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच षुरू की है। आज भी लगभग पन्द्रह सौ जवानों पर प्रदेष के विभिन्न थानों में झूठे मुकदमें चल रहे हैं। समझौते के अनुसार सरकार ने सभी मुकदमें तुरन्त वापिस लेने का लिखित समझौता किया था लेकिन आज तक उस समझौते की पालना नहीं हुई। आनन्दपाल के परिवार के 50 से ज्यादा लोगों को आज भी बेवजह थानों में बंद कर रखा है। वो दिन आज भी सभी को याद हैं जब सभी भाजपा विधायक विधानसभा में एक पार्टी में बैठकर आंदोलन में मरे एवं घायल हुये लोगांे के लिये दुःख जताने की बजाय आंदोलन की हंसी उडा रहे थे, वो वीडियो जब वायरल हुआ तो सच्चाई सबके सामने आ गई। खाचरियावास ने कहा कि भंवर जितेन्द्र सिंह कांग्रेस में टिकट बांटने की हैसियत रखते हैं, कांग्रेस में उनका बड़ा सम्मान है, उनकी सिफारिष पर ही अलवर से डाॅ. करणसिंह को टिकट दिया गया हैै।

LEAVE A REPLY