Bribe-trap-case

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को तीन सरकारी कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक और एक हैड कास्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तीनों कार्रवाई अलग-अलग विभागों में की गई। एसीबी ने एईएन कार्यालय, जयपुर डिस्कॉम अलवर में पदस्थापित वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसने यह राशि परिवादी सुशील कुमार की कंपनी का विद्युत भार बढ़ाने के एवज में मांगी थी। शिकायत पर अलवर के उप पुलिस अधीक्षक साहेल मोहम्मद के नेतृत्व में एसीबी टीम ने दो हजार रुपए लेते हुए पकड़ा। इसी तरह पुलिस थाना कलिन्जरा जिला बांसवाडा में पदस्थापित हैड कॉन्स्टेबल प्रकाश चन्द्र को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। परिवादी लक्ष्मण ने शिकायत करवाई थी कि उसकी बहिन थावरी ने अपने पति, सास व ससुर के खिलाफ पुलिस थाना कलिन्जरा में दहेज प्रताडना प्रकरण दर्ज करवा रखा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पांच हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत पर एसीबी टीम ने उसे तीन हजार रुपए लेते धर लिया। वहीं एस.डी.एम.
कोर्ट चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर में पदस्थापित कनिष्ठ लिपिक
हरगोविन्द सिंह को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। अनिल पारीक उप जिला कलेक्टर चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाईमाधोपुर
में सहायक कर्मचारी पद पर नियुक्त है। परिवादी का 9-18-27 का फि क्श ेसन करने की एवज में हरगोविन्द सिंह पांच से छह हजार रूपये मांग रहा है। मामला तीन हजार में तय हुआ। शिकायत के बाद कार्यालय परिसर में ही उसे रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।

LEAVE A REPLY