नई दिल्ली। कश्मीर के उडी सैन्य क्षेत्र में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ रुसी सेना द्वारा पाक सेना के साथ किए जा रहे सेनाभ्यास से भले ही रुस-भारत के बीच तनाव पैदा हुआ हो, लेकिन अब भी रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अच्छी समझ और मित्रता है। भारत और रूस लगभग एक अरब डॉलर वाले सौदे के तहत 200 कामोव 226 टी हेलीकाप्टरों का देश में ही उत्पादन करने संबंधी एक समक्षौते पर हस्ताक्षर कर सकता है। यह समझौता 13 से 16 अक्टूबर तक गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के इतर हो सकता है। इस दौरान भारत के साथ सैन्य प्रौद्योगिकी सहयोग एवं व्यापार संबंधों को मजबूती प्रदान करने के बारे में कई दौर की वार्ता होगी। रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हेलीकाप्टरों के उत्पादन के मदेनजर एक संयुक्त उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए एक समक्षौते पर हस्ताक्षर ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान होने की उम्मीद है। रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन 700 रूसी कंपनियों का एक संगठन है जिसकी स्थापना 2007 में सैन्य एवं असैन्य उददेश्यों के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाले औद्योगिक उत्पादों के विकास, उत्पादन एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। यह समक्षौता रूस और भारत के बीच हेलीकाप्टर उत्पादन एवं सेवा में सहयोग में अगला बड़ा कदम होगा। रोस्टेक के प्रमुख सर्गेई चेमेजोव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पिछले साल दिसम्बर में एक बैठक हुई थी।

LEAVE A REPLY