Ordinance

जयपुर। राज्य विधानसभा ने बुधवार को महिलाओं के लिए लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में एक-तिहाई सीट आरक्षित करने हेतु शासकीय संकल्प को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने संकल्प सदन में प्रस्तुत करते हुये कहा कि महिलाओं के लिए लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में एक-तिहाई सीट आरक्षित करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा लिये गये निर्णय का संज्ञान लेते हुये यह सदन केन्द्र सरकार से आग्रह करता है कि महिलाओं के लिए लोकसभा एवं राज्य विधान सभाओं में एक-तिहाई सीट आरक्षित करने हेतु अतिशीघ्र महिला आरक्षण बिल पारित किया जावे।

LEAVE A REPLY