जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में इंदिरा विकास गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड की श्रीराम नगर योजना में यदि पट्टों में अनियमितता के तथ्य प्राप्त होते है तो कार्रवाई की जाएगी।

धारीवाल ने शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 30 नवम्बर, 2014 तक इंदिरा विकास गृह निर्माण सहकारी समिति को रिकार्ड पेश करने को कहा गया था। इस पर पर समिति द्वारा रिपोर्ट पेश की गई जिसमें 56 सदस्यों की सूची शामिल थी।

धारीवाल ने बताया कि समिति तथा खातेदारों की बीच 5 जून, 1999 को इकरारनामा किया गया था तथा समिति ने 15 जून, 1999 को पट्टे वितरित कर दिए थे। ऎसे में मौटे तौर पर कोई अनियमितता नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर पट्टों के वितरण में अनियमितता के तथ्य प्राप्त होते है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY