जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरूवार प्रातः सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सांख्यिकी विभाग का कार्यभार संभाला। पायलट ने इस अवसर पर विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना उनकी प्राथमिकता होगी। किसान, ग्रामीण सहित तमाम वर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हमारी सरकार पूरा प्रयास करेगी।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव एम.जी. माहेश्वरी और आरएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक पी. के. मित्तल के साथ विभागीय गतिविधियों पर भी चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।