FIFA world cup 18
मेड्रिड। पुर्तगाल, फ्रांस और बेल्जियम ने फीफा विश्व कप-2018 के यूरोपियन क्वालीफायर के सातवें दौर में जीत हासिल की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुर्तगाल ने अपने स्टार खिलाड़ी और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के दम पर फारोए आइलैंड्स को 5-1 से मात दी जबकि फ्रांस ने नीदरलैंडस को 4-0 से हराया। बेल्जियम ने जिब्राल्टर को 9-0 से एकतरफा और कारारी शिकस्त दी।  ग्रुप-एच में बेल्जियम की टीम शीर्ष पर है उसने एक तरह से अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
 बेल्जियम के लिए थॉमस मेयूनिएर और रोमेलू लुकाकु ने तीन-तीन गोल किए।  पेरिस में, अपने खेल में फ्रांस ने 14वें मिनट में एंटोइने ग्रीजमैन के दम पर बढ़त ली और इसके बाद दूसरे हाफ में तीन और गोल करते हुए मैच जीता। थॉमस लेमार ने मेजबान टीम के लिए दो गोल किए।  इस जीत के बाद बुल्गारिया के स्वीडन को 3-2 से हराने के बाद फ्रांस ने ग्रुप-ए में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पुर्तगाल को हालांकि पहले स्थान के लिए स्विट्जरलैंड पर निर्भर रहना पड़ेगा। स्विट्जरलैंड ने गुरुवार को एनडोरा को 3-0 से मात देते हुए अपने रिकार्ड कायम रखा है।

LEAVE A REPLY