Our Metro will run fast in Parco, the journey will be easy

जयपुर। राजधानी जयपुर के चारदीवारी में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी। परकोटे के भीतर भूमिगत मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए जल्द ही अब पटरियां बिछाने का काम शुरु हो जाएगा। मेट्रो प्रशासन के मुताबिक, दो महीने के भीतर पटरियां बिछने का काम हो जाएगा। उसके बाद जल्द ही मेट्रो संचालन शुरु कर दिया जाएगा। पटरियां बिछाने के साथ ही दूसरे जरुरी काम भी चालू रहेंगे, ताकि जल्द से जल्द परकोटे में मेट्रो शुरु हो सके। भूमिगत मेट्रो के लिए खुदाई के लिए लगी दोनों टीबीएम मशीनों को बाहर निकाल लिया है। दूसरी मशीनरी भी जल्द ही बाहर आ जाएगी। चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक भूमिगत मेट्रो ट्रेन बनाई गई। अभी चांदपोल से मानसरोवर तक ट्रेन चल रही है।

परकोटे में मेट्रो चलते ही परकोटे से मानसरोवर का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही दूसरे रुट पर भी मेट्रो कार्य का शुभारंभ हो सकेगा। मेट्रो का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट अम्बाबाड़ी से सीतापुरा का होगा, जो पूरे शहर को कवर करेगा। इस रुट का काम पूरा होने के बाद मेट्रो के लाभ में आने की संभावना है। फिलहाल मेट्रो कमाई के बजाय घाटे का सौदा हो रही है, लेकिन जनता के लिए यह फायदेमंद है। कम समय में लोग तय स्थान पर पहुंच रहे हैं। उम्मीद जता रहे है जिस तरह दिल्ली में मेट्रो वहां की लाइफ लाइन बन चुकी है, वैसी ही जयपुर की लाइफ लाइन साबित होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से मानसरोवर के बीच मेट्रो ट्रेन की लॉचिंग की थी। उनके समय में ही जयपुर में मेट्रो ट्रेन का सपना देखा गया और मेट्रो मैन श्रीधरन ने इसका प्रोजेक्ट तैयार किया था।

LEAVE A REPLY