Swine Flu, Dengue, Iqbal, Death, Swine Flu, Iqbal, SMS Hospital, Jaipur, Latest Medical News

जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आएदिन ऐसी बीमारियों की चपेट में आने से नए रोगी बढ़ रहे हैं और मौतें भी हो रही है। स्वाइन फ्लू की चपेट में आए एक मरीज इकबाल की शनिवार को मौत हो गई। इकबाल सीकर का था। उसका जयपुर में इलाज चल रहा था। शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। राजस्थान के सभी बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीज भर्ती हैं।

इस मौसम दर्जनों की मौत भी हो चुकी है। बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। मौसम में बदलाव के चलते बुखार, वायरल-सर्दी जुकाम के भी मरीज बढ़ रहे हैं। जानलेवा डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के लिए एसएमएस प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। एक आईसीयू रिजर्व कर दिया गया है। दूसरे अस्पतालों की भी समीक्षा की गई है, ताकि मरीजों को समुचित इलाज मिल सके।

LEAVE A REPLY