नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी अघोषित आय का खुलासा कर सकता है। इसके तहत व्यक्ति को पचास प्रतिशत टैक्स और पेनल्टी देकर अपनी अघोषित आय का खुलासा कर सकते हैं। केन्द्र सरकार की यह स्कीम को 17 दिसम्बर से 31 मार्च 2017 तक रहेगी। कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत, डाक और ईमेल के जरिए ब्लैकमनी के बारे में बता सकते हैं। अघोषित आय का खुलासा करने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और उसकी अघोषित आय को भी गोपनीय रखा जाएगा। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख आढिया ने शुक्रवार को मीडिया के सामने इस स्कीम की घोषणा की। आढिया ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अघोषित आय के खुलासे को गोपनीय रखा जाएगा। गौरतलब है कि नोटबंदी से पहले भी सरकार ने अघोषित आय वालों को मौका देते हुए इसी तरह की स्कीम निकाली थी, लेकिन तब टैक्स और पेनल्टी कम थी। तब करीब 70 हजार करोड़ रुपए की अघोषित आय सामने आई थी। नोटबंदी के बाद फिर से केन्द्र सरकार ने यह स्कीम लॉंच की है, लेकिन पचास फीसदी टैक्स और पेनल्टी के साथ।

LEAVE A REPLY