police-cctns project
police-cctns project

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर आमजन के साथ सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण एवं पुलिस सूचनातंत्र को और अधिक मजबूत बनाने को दृष्टिगत रखते हुए फेसबुक, ट्विटर एवं इन्स्टाग्राम पर सक्रियता प्रारम्भ कर दी है। पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा ने बताया कि अब आमजन राजस्थान पुलिस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी आवश्यक जानकारियां शेयर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आमजन राजस्थान पुलिस को आवश्यक सूचनाओं का Twitter@PoliceRajasthan पर व Facebook@PoliceRajasthan एवं फोटोग्राफ को Instagram@policerajasthan पर आदान-प्रदान कर सकते हैं।

गल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की मौजूदगी से राजस्थान पुलिस की आउटरीच बढेगी व सोशल मीडिया पर पूछे गये सवाल-जवाबों से एवं फीडबैक से राजस्थान पुलिस का आमजन से जनसवांद बढेगा और इससे पुलिस के प्रति आमजन के विश्वास पर भी सकारात्मक प्रभाव पडेगा।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वैश्विक एवं केन्द्रीय स्तर पर अनेक पुलिस सस्थांनों द्वारा सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश की सभी पुलिस ईकाइयों को सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों के अनुसंधान के साथ ही खुफियां जानकारी जुटाने में भी सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY