PM Narendra Modi, Rs. 15 crores project, Hagueing Bridge Kota, Ring Road Jaipur, Shilaniasan Festival

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीवन में हंसी-मजाक, हास्य, विनोद और व्यंग्य की वकालत करते हुए कहा कि इससे अच्छा मरहम जीवन में नहीं हो सकता है। मुस्कान और हंसी-मजाक सबसे ताकतवर हथियार है। पीएम मोदी दिवगंत रामास्वामी की तमिल पत्रिका तुगलक की 47वीं जयंती पर बोल रहे थे। पीएम मोदी ने मशहूर पत्रकार रामास्वामी की हास्य-व्यंग्य की क्षमता के बारे में बताते हुए कहा कि दैनिक जीवन में हास्य की ओर मांग की। मैं समझता हूं कि हंसी मजाक और विनोद हमारे जीवन में खुशी लाता है। मुस्कान या हंसी की ताकत गाली या किसी भी अन्य हथियार की ताकत से अधिक है। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्र ेंसिंग के मार्फत नई दिल्ली से कहा हंसी मजाक तोडऩे के बजाय जोड़ती है और आज हमें इसी की सबसे बड़़ी जरुरत है। मोदी ने उन पर रामास्वामी द्वारा बनाए गए एक कार्टून को याद करते हुए कहा कि यह वर्तमान स्थिति को बताने के लिए उचित था। मुझे रामास्वामी के एक कार्टून की याद दिलाता है, जहां लोग बंदूक से मुझे निशाना बना रहे हैं और आम लोग मेरे आगे खड़े हैं। वे पूछते हैं, असली निशाना कौन है, मैं या आम लोग। वर्तमान परिपेक्ष्य में यह कार्टून कितना उचित है।

LEAVE A REPLY