Rape

बारां। 11 वर्षीय नाबालिक को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में अनुसंधान अधिकारी द्वारा मात्र 8 दिनों में अनुसंधान पूर्ण कर आरोपी सोनू चौधरी के विरुद्ध पोक्सो कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया है। आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में भी चयनित किया गया है। बारां एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया की 24 फरवरी को 11 वर्षीय नाबालिग अपने पिता के पास मांगरोल जा रही थी। रास्ते मे दौलतपुरा थाना देहात जिला श्योपुर एमपी हाल बमोरी रोङ थाना मांगरोल निवासी सोनू चौधरी पुत्र सूरज मल (30) ने उसे अपने ट्रेक्टर में बैठाया और कस्बा मांगरोल के नजदीक सहरिया बस्ती के पास एक सुनसान बाङें में ले जाकर ट्रेक्टर के टायर के नीचे दबा कर मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। पीङिता ने उसके साथ हुई घटना को अपने माता-पिता को बताई। उनके द्वारा थाना मांगरोल पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस ने बलात्कार व अपहरण तथा पोक्सो एक्ट की गम्भीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिनेन्द्र कुमार जैन द्वारा शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान मामले की गम्भीरता को देखते हुऐ पीङिता का मेडीकल बोर्ड गठित करवाकर बलात्कार सम्बन्धी मेडिकल परीक्षण करवाया तथा पीङिता व परिजनों से त्वरित अनुसंधान किया। विशेष टीम गठित करके घटना के एक दिन बाद ही मुलजिम सोनू चौधरी को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। न्यायालय कर जैल दाखिल करवाया। अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन
व मांगरोल थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा मय गठित टीम द्वारा मात्र 08 दिन में अनुसंधान पूर्ण करके मुलजिम के खिलाफ सम्पूर्ण साक्ष्य जुटाकर आज शुक्रवार को पोक्सो कोर्ट क्रम-01 बारां में पॉक्सो एक्ट,एससी एसटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में चालान पेश किया गया।

LEAVE A REPLY