Max hospital case

नयी दिल्ली: शालीमार बाग मैक्स अस्पताल में जुड़वा बच्चों की मौत के संबंध में दिल्ली पुलिस ने आज यहां एक अदालत के समक्ष अपनी जांच की स्थिति रिपोर्ट दायर की, वहीं अस्पताल ने दावा किया कि बच्चों के जन्म और मौत का समय रजिस्टर में दर्ज किया गया था और इस प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हुई थी।जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि रजिस्टर में सिर्फ बच्चे के जन्म का समय दर्ज था और उनकी मौत का समय दर्ज नहीं था।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी की एक कॉपी विशेषज्ञों की राय लेने के लिए डीएमसी भेजी गई है और उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।मैक्स अस्पताल ने एक बयान में दावा किया, “ संबंधित रजिस्टरों में जन्म और मौत का समय दर्ज किया था और जांच के हिस्से के तौर पर इसे पहले ही मुहैया करा दिया गया है।” अस्पताल ने कहा है कि इस प्रक्रिया में कोई चूक नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY