जयपुर। भाजपा की पहली सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट देने का मामला सियासी रंग में तब्दील हो गया है। आडवाणी का टिकट गांधी नगर सीट से काट दिया है। उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को प्रत्याशी बनाया गया है।

आडवाणी समेत दूसरे बुजुर्ग नेताओं के टिकट काटने और पार्टी-सरकार से दरकिनार करने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा एवं पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी अपनी ही पार्टी के बुजुर्ग नेताओं का आदर नहीं कर सकते हैं तो वे जनता का क्या भला करेंगे और उन्हें क्या सम्मान देंगे। सुरेजवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी के बुजुर्ग नेता आडवाणी व दूसरे नेताओं को जबरन मार्ग दर्शक मंडल में भेज दिया।

अब उनके टिकट काटकर उनकी संसदीय सीट भी छीन ली। मोदी जी जब अपने बुजुर्गों का आदर नहीं कर सकते तो वे जनता के विश्वास का आदर कहां करेंगे। सुरजेवाला ने ट्वीट करके कि भाजपा भगाओ-देश बचाओ का नारा भी दिया।

LEAVE A REPLY