जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में मंगलवार को उल्का-पिंड गिरा। हालांकि उल्का पिंड खाली जगह पर गिरने से किसी के जानमाल की सूचना नहीं है, लेकिन तेज धमाके से गिरे उल्कापिंड के शोर से लोग दहशत में आ गए और जानवर भी इधर-उधर भाग गए। उल्कापिंड सुबह जयपुर के नजदीक भांकरोटा में गिरा। जब उल्कापिंड गिरा तब लोग रोजमर्रा के कामकाज में लगे हुए थे।

जैसे ही उल्का पिंड धरती पर टकराया, वैसे ही जोर का धमाका हुआ और धरती में हल्का कंपन सा हुआ। यह देख पहले तो लोग घबरा गए। बाद में जहां उल्का पिंड गिरा वहां लोग गए काला रंग के मोटे पत्थरनुमा पड़ा हुआ था। इसके गिरने से जमीन में ढाई फीट गहरा गड्ढा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना भांकरोटा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उल्कापिंड देखकर जिला प्रशासन और एफएसएल को सूचना दी।

जांच के बाद प्रशासन ने इसे उल्कापिंड का टुकड़ा बताया, जो धरती पर आ गिरा था। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर में दो-तीन बार उल्कापिंड गिर चुके हैं। कुछ साल पहले मानसरोवर में गिरधारी पालीवाल के घर के आंगन पर उल्का-पिंड का छोटा टुकड़ा गिरा था। वहीं पच्चीस साल पहले भी जयपुर में उल्कापिंड गिर चुका था। हालांकि तीनों बार जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY