नई दिल्ली। स्वीमिंग पुल में नहाने का शौक हर व्यक्ति को होता है। जो इसमें उतरकर खुद को तर करना पसंद करते हैं। फिर भी यदि बीयर से भरे स्वीमिंग पुल में नहाने का मौका मिले तो आपको कैसा लगेगा।

जी हां यदि आप बीयर से भरे स्वीमिंग पुल में नहाने का लुफ्त लेना चाहते हैं तो बेधड़क ऑस्ट्रिया के टरेंट्ज चले जाइयें। यहां आपको ऐसे 7 बड़े स्वीमिंग पुल मिलेंगे जो बीयर से भरे होंगे। 13 फीट की लंबाई लिए हुए शलोस स्टारर्कबर्गर ब्रेवरी के स्वीमिंग पुल में हर समय बीयर भरी रहती है। पुराने महल में स्थापित इन स्वीमिंग पुल में नहाने के लिए आपको 16 हजार 500 रुपए प्रति 2 घंटे के हिसाब से देने होंगे।

इस स्वीमिंग का लुफ्त लेने वाले लोगों ने बताया कि बीयर से भरे इस पुल में नहाने से शरीर को कैल्शियम और विटामिन मिलता है। वहीं उनका रक्तचाप भी ठीक रहता है। हालांकि इसमें बीयर पीना मना है फिर भी पर्यटकों की डिमांड होती है तो उन्हें बीयर उपलब्ध करा दी जाती है।

LEAVE A REPLY