नई दिल्ली । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान का सारा ध्यान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को चलाने में ही रहता है। इसके लिए चाहे उसे कोई भी कीमत चुकानी हो। चाहे किसी भी देश से हाथ मिलाना पड़े वह पीछे नहीं हटता। इसी सिलसिले में अब उसने अपनी हजारों एकड जमीन आईएसआई को आवंटित कर दी। जिससे भारत के खिलाफ आतंक विरोधी मुहिम को चलाया जा सके। यही कारण है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) के गिलगित प्रांत में एक बार फिर लोग पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं जिसके तहत स्थानीय लोगों की हजारों एकड़ जमीन को छीनकर उससे आईएसआई और सेना को आवंटित कर दिया गया है।

गिलगित के स्थानीय नेता गुलाब शाह बताते हैं, ‘गिलगित में गांव के नजदीक लगभग 20 हजार कैनाल भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है जिसका उपयोग चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना सीपैक के लिए किया जा रहा है।’ वहीं गिलगित के पत्रकार मेराज बताते हैं, ‘सरकार ने स्थानीय लोगों की अनुमति के बिना ही जमीन का आवंटन कर दिया, जबकि गिलगित- बाल्टिस्तान के लोगों ने सरकार के समक्ष अपनी चिंताओं को रखा था।’आपको बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की आजादी को लेकर वहां के लोग समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। अपने खिलाफ किए जा रहे अत्याचारों को लेकर लोग सेना और आईएसआई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा है कि पाकिस्तान सरकार आईएसआई और आतंकी संगठनों के जरिये मासूम जनता पर अत्याचार कर रही है और निर्दोष लोगों को निशाना बना रही है।

LEAVE A REPLY