environmental awareness
cycle rally for environmental awareness in jaipur
environmental awareness
cycle rally for environmental awareness in jaipur

जयपुर। पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने के लिए आयोजित विराट साईंकल रैली में हजारों लोगों के साथ राजस्थान के कैबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी, महापौर अशोक लाहोटी, हाईकोर्ट जज मनीष भंडारी, पुलिस कमिश्नर, संजय अग्रवाल, भूपेन्द्र सेनी, कुलपति कोठारी सहित साईकिल पर सवार होकर पर्यावरण का संरक्षण करने का संदेश दिया।

लोगों को पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा लोगों को बताया कि पर्यावरण का हमारे जीवन में क्या महत्व है। हमें पर्यावरण को सवच्छ रखने और उसका संरक्षण करने से क्या लाभ हो सकते हैं इसकी जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि जो बड़े हैं वे भी अपने बच्चों को तथा स्कूल के गुरुजन अपने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को पर्यावरण की महत्ता बताए। जिससे पर्यावरण बचाने में हमें मदद मिल सके।

पाक का नया कारनामा, हजारों एकड़ जमीन आईएसआई को दी

क्योंकि आज के युग में जिस तरह से गांव शहर बन रहे हैं खेत,खलिहान, जंगल नष्ट हो रहे हैं तो इन्सान होने के नाते इस धरती पर अन्य जीवों की तूलना में हमारी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है। कि हम भगवान की बनाई इस खूबसूरत धरती को और खूबसूरत बनाने की कोशिश करें। रैली के अंत में आयोजन के संयोजक लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने रैली में आए लोगों को धन्यवाद प्रकट किया।

 

LEAVE A REPLY