JP Nadda expressed heartfelt gratitude to PM Modi for AIIMS in Bilaspur

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लोगों की ओर से नड्डा ने 3 अक्टूबर को प्रमुख राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान के शिलान्यास हेतु सहमत होने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सूची में एम्स बिलासपुर एक और मील का पत्थर है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में मंत्रालय देश में तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि अन्य उत्तरी राज्यों की विशाल आबादी को भी अत्यंत आवश्यक तृतीयक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी राज्य की विकास गाथा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण आधार होता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में एक व्यावहारिक एवं प्रगतिशील नेता के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी लाभान्वित हुआ है। नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर अपनी विविध चिकित्सा सुविधाओं के बल पर इस पहाड़ी राज्य को व्यापक विकास और तरक्की की ओर अग्रसर करेगा।

LEAVE A REPLY