Pratapsingh Khatriyavas
Pratapsingh Khatriyavas

जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज बडे सादगीपूर्ण तरीके से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खाचरियावास के नामांकन की सूचना पाकर जयपुर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाडे बजाते हुये खाचरियावास के पेट्रोल पम्प हनुमान जी के सामने, अजमेर रोड़ स्थित चुनाव कार्यालय पर पहुंचे। कार्यालय पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गये, कार्यकर्ताओं में भारी जोष व उत्साह व्याप्त था।

इस अवसर पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सहित जयपुर के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि पिछले पांच वर्ष तक भाजपा सरकार के खिलाफ जनहितों कों लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया, अपना खून पसीना बहाया, अब उस संघर्ष को परिणाम तक पहंुचाने का वक्त आ गया है। कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं की भाग संख्या में जिम्मेदारी के साथ काॅलोनी के लोगों से जन-सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे तथा 7 दिसम्बर को सभी लोगों को मतदान स्थल तक लाकर मतदान करायें।

खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेष मंे भाजपा के कुषासन के विरोध में प्रदेष की जनता खडी हो गई है। प्रदेष की जनता वसुंधरा सरकार को सबक सिखाने के लिये पूरी तरह से मन बना चुकी है। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और भाजपा का इन विधानसभा चुनाव में सफाया हो जायेगा।
कांग्रेस कार्यालय में जुटे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खाचरियावास ने समझाया कि वे आज अकेले ही अपनी पत्नि और बहन के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं। आप सभी को षांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घर जाना है, हम जुलूस के रूप में इसलिये नहीं जा रहे है क्योंकि जूलूस के कारण यातायात बाधित होता है, चक्का जाम हो जाता है, जनता के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और पिछले पांच वर्ष में हमनें कांग्रेस के आंदोलन, धरने-प्रदर्षन भी रविवार को जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर ही किये हैं।

खाचरियावास ने अपने सम्बोधन के बाद अपनी माताजी हिम्मत कंवर का आषीर्वाद लेकर अपनी पत्नि नीरज कंवर और बहन नीरू कंवर के साथ कलेक्ट्री के लिये रवाना हो गये। खाचरियावास ने पंडितजी के आदेषानुसार 12ः25 पर अभिजीत मुर्हुत में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

LEAVE A REPLY