बीकानेर. बीकानेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा चल रही परिवर्तन पदयात्रा और मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 11 में कार्यक्रम आयोजित किया गया वार्ड में लोगो ने जहां खाध्य सुरक्षा योजना में गेहूं ना मिलने बीपीएल को जानबूझकर लिस्ट से काटने और वृदावस्था पेंशन का मुद्दआ उठाते हुए काँग्रेस नेताओ से इसके शीघ्र समाधान करवाने की बात कही. नुक्कड़ सभाओ को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ बुलाकिदास कल्ला ने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर गरीबो को सताने के लिए वृदावस्था पेंशन और खाद्य सुरक्षा योजना की जटिलता बढ़ाई और पात्र लोगो को समीक्षा के नाम पर सूची से बाहर किया इनका काम ही गरीबो को और जरूरतमंदों को सताना रहा है|

डॉ कल्ला ने आह्वाहहं किया कि आप सभी मिलकर इस बार परिवर्तन करे ताकि इन रसूखदारों की पार्टी को पता चल सके कि गरीब और जरूरतमंदों को सताने का क्या हश्र होता है चुनाव के वक़्त ये लोग फिर आपको लोकलुभावन वादों के जरिये ठगने आएंगे लेकिन सावधान रहना यह सिर्फ चुनावो के समय ही बाहर आते है कांग्रेस पार्टी हर वक़्त आपकी सेवा में तत्पर रही है और रहेगी आप इन मौकापरस्त ताक़तों से सावधान रहें कांग्रेस को मजबूत कर आप खुद मजबूत बने. जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कांग्रेस का शासन हमेशा गरीबो और आमजन को लाभ पहुंचाने का रहा है लेकिन भाजपा का शासन हमेशा ही रसूखदारों के लिए रहा आप खुद देख लीजिये जिस गरीब आदमी ने अपने रोजगार के लिए किसानों ने फसलो के लिए कर्जा लिया और ना चुका पाने पर उन पर कानूनी कार्यवाही होती है और बड़े बड़े उद्योग घरानों के करोड़ो रूपये के कर्ज माफ कर दिए जाते है यही फर्क काफी है यह बताने के लिए की कांग्रेस मतलब आमलोगों की सरकार और भाजपा मतलब पूंजीपतियों की सरकार|

यशपाल गहलोत ने वार्ड वासियो से वादा किया कि आप सभी की समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इनके समाधान का प्रयास किया जाएगा आज वार्ड नंबर 11 में पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी पार्षद अख्तर कलीम मोहमद अली सुलेमानी अजीज सुलेमानी भवर चावरिया मुकेश राजस्थानी हारून हिरणबाज सादक हिरणबाज असगर सुलेमानी मोहमद अफजल बापजी ने वार्ड की समस्यओं की बात बताई और मोहहले के वार्ड के लोगो की आवाज बने

LEAVE A REPLY