Congress, water supply offices,Demonstration performance
Congress, water supply offices,Demonstration performance

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के आहवान पर जयपुर के लगभग 100 जलदाय कार्यालयों पर भाजपा सरकार द्वारा पानी की दरें दूसरी बार बढ़ाये जाने के विरोध मंे जबरदस्त मटका फोड़ प्रदर्षन किया गया। आज सुबह 11 बजे से ही जयपुर के 91 वार्डों में सभी जलदाय कार्यालयों पर सैकडों की तादाद में स्थानीय नागरिकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये खाली मटके लेकर पहुंचे।

कार्यकर्ता पानी की बढ़ी दरें वापिस लो, तानाषाही नहीं चलेगी, वसुंधरा सरकार होष में आओ, जैसे नारे लगा रहे थे। सभी वार्डों में कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षांे और उन वार्डों में रहने वाले कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्षन का मोर्चा संभाल रखा था।  जल भवन, हसनपुरा पर वार्ड नं. 22, 27 व 28 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर षहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में विषाल मटका फोड़ प्रदर्षन हुआ। इसके बाद सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये जल भवन के अन्दर चले गये। जहां खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्य अभियंता इस्लामुदीन खान को मुख्यमंत्री के नाम पानी की दरें कम करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही चीफ इंजीनियर को बढ़ती गर्मी को देखते हुये जयपुर सहित राजस्थान के सभी जिलों में पानी की उचित व्यवस्था करने की कांग्रेस पार्टी द्वारा मांग की गई।

इस अवसर पर खाचरियावास ने भाजपा सरकार के 22 सितम्बर 2015 को पानी की दरें बढ़ाये जाने के आर्डर का हवाला देते हुये कहा कि राज्य सरकार की आंखों का पानी मर गया है। इसलिये अब पीने का पानी भी इतना महंगा कर दिया है कि लोग महंगे बिलों के कारण पानी के बिल नहीं चुका पायेंगे। 2015 में भाजपा सरकार ने 17 वर्ष बाद बहुत ज्यादा पानी की दरें बढ़ाते हुये यह काला आदेष जारी कर दिया कि अब प्रतिवर्ष पानी की दरें जल राजस्व खर्चों के अनुसार 10 प्रतिषत बढ़ जायेगी, लेकिन वह वास्तविकता में 10 प्रतिषत ना होकर आम नागरिकों के बिलों में   20 प्रतिषत बढ़कर आ रही है, क्योंकि सरकार द्वारा मीटर चार्ज, आधारभूत सुविधा चार्ज, पानी चार्ज सहित अनेकों मदों पर भी 10 प्रतिषत राषि बढ़ा दी गई है, जबकि यह वास्तव में जल आपूर्ति पर ही बढ़नी चाहिये थी, लेकिन सभी मदों पर 10 प्रतिषत राषि बढ़ने के कारण वो जनता तक 20 प्रतिषत होकर बिलों में पहुँच रही है जो कि मंहगाई के इस दौर में अत्यधिक वृद्धि है।

आज जयपुर षहर में किषनपोल क्षेत्र में-अमीन कागजी, ज्योति खण्डेलवाल, विद्याधर नगर-विक्रमसिंह, मंजू षर्मा, षास्त्री नगर-मनोज मुदगल, नवीन षर्मा, विष्णु बियानी, पीयूष मंगल, राजबहादुर सिकरिया, आदर्ष नगर-मुकेष भाटिया, गुलाम मुस्तफा, सांगानेर-बिरदीचंद षर्मा, रमेष षर्मा, मानसरोवर-रितु अग्रवाल, रवि हेमलानी, हवामहल-बृजकिषोर षर्मा, बगरू-डाॅ. प्रहलाद रघु, हनुमान मीणा, सिविल लाईन्स-पार्षद लक्ष्मणदास मोरानी, मुनेष कुमारी, साधुराम षर्मा, रोहिताष सिंह, रेणूबाला षर्मा, सरलेष राणा, विमल यादव, भावना षर्मा, अमिता मधुप, उमेष षर्मा, हर्षल आमेरिया, सी-स्कीम-विपिन यादव, धर्मेन्द्र षर्मा आदि अनेकों स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्षन किया गया।

LEAVE A REPLY