नई दिल्ली। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं इन सबके बीच पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भड़काऊ बयान दे डाला। पाकिस्तान एयरफोर्स के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण देश है। अगर मुल्क पर किसी प्रकार का खतरा आता है तो हमारी सेना तैयार है। जाधव को फांसी की सजा सुनाए के बाद पहली बार पाक पीएम शरीफ ने कहा कि हमारे देश पर किसी प्रकार का खतरा मंडराता है तो पाक सेना हर खतरे का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। हमने सदैव पड़ौसियों से अच्छे संबंध रखने के प्रयास किए हैं। लेकिन शांति के साथ देश की सुरक्षा का ख्याल हर हाल में रखा जाएगा। सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है। इधर भारतीय संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार पाक जेलों में बंद भारतीय कैदियों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है। सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जाधव को हर हाल में बचाकर लाया जाएगा।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY