jameendaara paartee ne chaar pratyaashiyon ke naam ghoshit kie, pradesh mein 20 seeton par ladegee chunaav

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी बड़े जोर-शोर से चल रही है कांग्रेस-भाजपा के अलावा क्षेत्रिय पार्टियां भी अपना भाग्य आजमाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। अबकी बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भाजपा के अलावा आप, बसपा, हनुमान बेनीवाल और घनश्याम तिवाड़ी द्वारा बनाया गया तीसरा मोर्चा, जेडीयू, जमींदारा पार्टी आदि ऐसी कई पार्टियां है जो इन विधानसभा चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। इसी कड़ी में जमींदारा पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जमींदारा पार्टी प्रदेश में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी गत विधानसभा चुनावों में पहली दफा चुनाव मैदान में उतरी थी और श्रीगंगानगर में दो सीटों पर जीत हासिल की थी. उनमें एक विधायक ने बाद में कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.प्रदेशाध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया ने बताया कि पार्टी ने श्रीगंगानगर से कामिनी जिंदल, पीलीबंगा से नेहा मेघवाल, रायसिंह नगर से राजेश सीकरवाल और बीकानेर के लूणकरणण से हरबंश कौर बराड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है. शेष 16 सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे. इनमें से कामिनी जिंदल वर्तमान में श्रीगंगानगर से विधायक हैं.

गत विधानसभा चुनावों में पार्टी ने श्रीगंगानगर के साथ ही जिले की रायसिंहनगर विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल की थी. रायसिंहनगर से पार्टी के सिंबल पर जीती सोनादेवी बावरी ने पिछले दिनों जमींदारा पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले जमींदारा पार्टी की विधायक कामिनी जिंदल ने आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का खुलकर समर्थन करते हुए एक दैनिक अखबार में पूरे पेज का विज्ञापन दिया था. उसी दिन आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपने चुनाव अभियान का शुभारंभ करने के लिए बड़ी रैली का आयोजन किया था. इस रैली में आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की थी. इससे ये राजनीतिक हलकों में ये कयास लगाए जा रहे थे जमींदारा पार्टी या तो आप से गठबंधन कर सकती है या फिर उसे समर्थन दे सकती है. लेकिन रैली में केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि आप केवल अपने दम पर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी वह किसी से गठबंधन नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY