नई दिल्ली। पैसे लेकर भी ग्राहकों के साथ धोखा करने और उनकी राशि को दूसरी जगह पर निवेश करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूनिटेक कंपनी के कर्ताधर्ताओं को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को धोखाधड़ी के मामले में यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और उनके भाई अजय चन्द्रा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश करके रिमाण्ड पर लिया जाएगा। यूनिटेक कंपनी व निदेशकों के खिलाफ कई पीडित ग्राहकों ने लिखित शिकायतें दिल्ली पुलिस को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते यह प्रकरण अनुसंधान के लिए आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया था। ग्राहकों की शिकायत है कि यूनिटेक ने अपने प्रोजेक्ट के लिए ग्राहकों से निवेश करवाया, लेकिन तय समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करके नहीं दिया और ना ही राशि लौटाई। ग्राहकों का पैसा दूसरी कंपनियों में निवेश करते रहे। यह भी सामने आया है कि ग्राहकों के पैसों को विदेश में भेज दिया।

LEAVE A REPLY