श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां इलाके में गुरुवार की सुबह आतंकी हमले में 3 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 5 अन्य जवान घायल हो गए। हमला उस समय हुआ। जब सेना के जवान आतंकियों की सूचना पर गांव की ओर जा रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। आतंकियों के साथ सेना की इस मुठभेड़ में गोली लगने से स्थानीय महिला की मौत हो गई। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। जिनको पकडऩे के लिए सेना ने सघन अभियान छेड़ दिया। सूत्रों के अनुसार गुरुवार तड़के करीब दो बजे शोपियां के मुलु चिन्नीगाम गांव में सेना की 44 आरआर के जवानों का एक दल आतंकियों की सूचना पर गांव की ओर से गुजरा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से उन पर दोनों ओर से हमला कर दिया। आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड और यूबीजीएल भी दागे। अचानक हुए इस हमले के दौरान तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए। जवानों ने अपने घायल साथियों को एक ओर मोर्चा संभाला और जवाबी फायर की। करीब 50 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। बाद में आतंकी वहां से भाग निकले। हमले के दौरान नजदीक ही मकान में रहने वाली एक महिला जाना बेगम की मौत हो गई तो सेना के जवान सिपाही विकास कुमार, सिपाही श्रीजीत एमजे और सिपाही गुलाम मोहम्मद राथर शहीद हो गए। इसी तरह लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश झा, मेजर अमरदीप सिंह, नायक सुरेंद्र कुमार, नायक सुमेर सिंह और सिपाही अजयपाल सिंह घायल हो गए।

LEAVE A REPLY