मुंबई। वृहद महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है, हालांकि बहुमत किसी भी दल को नहीं मिला है। शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुमत से तीस सीटें कम रह गई। बीएमसी की 277 में से 225 सीटों के बाद शिवसेना को 84, भाजपा को 81, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 14 सीटें मिली है। किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण फिर से भाजपा-शिवसेना के गठबंधन होने की पूरी संभावना है। वैसे वैचारिक विरोध और वोटों के चलते कांग्रेस व एनसीपी का भाजपा व शिवसेना के साथ पटरी नहीं बैठ सकती है। मुम्बई के अलावा नौ अन्य महानगरपालिकाओं में भी भाजपा का जोर रहा। अधिकांश में भाजपा बोर्ड बनेगा। 10 में से 8 नगरपालिकाएं भाजपा ने जीत ली है। जिला पंचायत में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा। हालांकि अपने क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों की हार से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने जिला परिषद में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। उधर, बीएमसी, जिला परिषद व पंचायत चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना देखना पड़ा। पार्टी अध्यक्ष संजय निरुपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा पार्टी आलाकमान को दिया है।

LEAVE A REPLY