जयपुर

मंगलवार को टेस्ला के CEO Elon ने  पुष्टि करते हुए कहा जल्द ही टेस्ला की इलेक्ट्रिकल कार मॉडल ३ आ सकती है भारत में|

हल ही में Musk दुवारा की गयी ट्वीट से पुसित हुई है की २०१७ में टेस्ला की नयी मॉडल ३ सड़को पे तोड़ते हुए नज़र आएगी| ट्वीट के अनुसार टेस्ला इस साल के मध्य तक भारत में लांच कर दी जाएगी| टेस्ला मॉडल ३  $ 35,000 से शुरू हो सकती है (लगभग  23 लाख रूपए)।

हलाकि Musk ने अपने ट्वीट में ‘होपिंग’ कहते हुए कहा है| पिछले साल Musk ने अपने ट्वीट में घोषणा करते हुए कहा था की मॉडल ३ के उत्पादन से पहले वे भारतीय मार्किट में अपने पैर जमा लेंगे परंतु इस नहीं हुआ|

दुर्भाग्य वस् लांच के बारे में  अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है| ये देखते हुए Musk की इस घोषणा को वास्वितक में आने का इंतज़ार कर सकते है |

उन उपयोगकर्ताओं के लिए जिन्हें टेस्ला के इलेक्ट्रिक कारों सत्ता में चार्जर्स के नेटवर्क के बारे में चिंतित है, Musk ने  पहले ही पुष्टि की थी कि पुरे भारत में कार supercharger नेटवर्क के साथ आ जाएगा। Musk ने ये कहा की वो भारत में सुपरचार्जर नेटवर्क  स्थापित  करने  की  योजना बना रहे है|

भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार लांच का मतलब होगा कि क्षेत्र में वर्तमान प्रतियोगिता बढ़ जाएगी | जिसका यह भी मतलब है कि भारत में मौजूदा कार निर्माताओं टेस्ला से  मुकाबला करने के लिए और अधिक बिजली के वाहनों के लांच करने के लिए मजबूर हो जाएँगी ।

LEAVE A REPLY