जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भ्रूण लिंग जांच परीक्षण करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा गया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है और कुछ सदस्य फरार हो गए। गिरोह के तार राजस्थआन, पंजाब, हरियाणा और यूपी से भी जुड़े हुए है। गिरोह के लोग मोबाइल सोनोग्राफ ी मशीन से भू्रण लिंग परीक्षण करते थे और इसके एवज में लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। पीसीपीएनडीटी सैल राजस्थान ने गिरोह के तीन लोगों को धरा, लेकिन तीन मौके से फरार भी हो गए। श्रीगंगानगर निवासी रमनदीप सिंह के घर में भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध कारोबार चल रहा था। वहां अवैध तरीके से सोनोग्राफ ी मशीन रखी हुई थी और गिरोह के सदस्य लिंग जांच करते थे। इसकी जानकारी सेल को मिलने पर दलाल से सम्पर्क करके सेल से जुड़ी एक गर्भवती महिला को भेजा। दलाल ने एक स्थान पर महिला व उनके परिजन को बुलाया, वहां से एक स्कूटी पर बैठाकर रमनदीप के घर ले गया। लिंग जांच की गई और उसके एवज में तीस हजार रुपए वसूले। इस पर सेल टीम ने वहां दबिश देकर पवन कुमार जाट, चरणसिंह और धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं गिरोह का सरगना रमनदीप सिंह, राज चौहान व एक अन्य मौके से भाग गए। बताया जाता है कि रमनदीप सिंह व अन्य लोग नशीली दवाओं के कारोबार में भी लिप्त बताए जाते हैं।

LEAVE A REPLY