Viswanathan Anand

दिल्ली : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के नौवे दौर में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से ड्रा खेला । आनंद की यह नौ बाजियों में छठी ड्रा रही । अब वह 14 खिलाड़ियों में पांच अंक लेकर संयुक्त छठे स्थान पर है ।

कार्लसन ने काले मोहरों से खेलते हुए राय लोपेज तकनीक अपनाई। आनंद सफेद मोहरों से ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 32 चालों में ड्रा पर सहमति बनी । स्थानीय सितारे अनीश गिरि चौथी जीत के बाद शीर्ष पर है जिन्होंने रूस के मैक्सिम मटलाकोव को हराया ।

अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव संयुक्त दूसरे स्थान पर है ।अमेरिका के वेसले सो और रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक संयुक्त चौथे जबकि आनंद और उक्रेन के सर्जेइ कर्जाकिन संयुक्त छठे स्थान पर हैं। ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने अमेरिका के फेबियानो कारूआना से ड्रा खेला ।

चैलेंजर वर्ग में विदित गुजराती को जर्मनी के मथियास ब्लूबाम ने ड्रा पर रोका । वहीं ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने उक्रेन के एंटोन कोरोबोव से ड्रा खेला । गुजराती और कोरोबोव 6 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

LEAVE A REPLY