शारजाह। दुबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर इस दौरे के आखिरी मैच में पहली जीत दर्ज की है। कैरिबियाई टीम की इस जीत के हीरो रहे क्रेग ब्रेथवेट। ब्रेथवेट ने पहली पारी में नाबाद रहते हुए 142 रन की दमदार पारी खेली थी, तो दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 60 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली। हालांकि तीन टेस्ट की ये सीरीज़ 2.1 से पाकिस्तान के नाम रही। तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन कैरेबियाई टीम को जीत के लिए 39 रनों की दरकार थी और उसके पांच बल्लेबाज अपनी बारी के इंतजार में थे। लेकिन ब्रेथवेट और शेन डाउरिच की जोडी ने वेस्टइंडीज़ को 87 रन की साझेदारी कर जीत दिला दी। इससे पहले विंडीज की टीम ने पिछले 13 टेस्ट से जीत का मुंह नहीं देखा था और जेसन होल्डर की कप्तानी में ये कैरिबियाई टीम की पहली टेस्ट जीत है। अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन 153 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे। ये जीत दर्ज करते ही कैरिबियाई टीम ने इतिहास रच दिया। उसने पाकिस्तानी टीम को 26 साल बाद अपने घर के बाहर किसी टेस्ट मैच में मात दी। इससे पहले इंडीज़ ने पाकिस्तान को 1990 में पाकिस्तान में ही मात दी थी।
तीसरे टेस्ट मैच 5 विकेट से जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान का सपना चकनाचूर कर दिया। आखिरी टेस्ट से पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को इस दौरे पर सभी मैचों में मात दी थी। ऐसे मे पाकिस्तान की टीम अंतिम टेस्ट मैच में भी जीत हासिल कर 9.0 से इतिहास दर्ज करना चाहती थी। क्रिकेट इतिहास में कभी किसी टीम ने दौरे के सभी नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं की है।

LEAVE A REPLY