जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ घर के नजदीक ही निराकरण हो, इसी सोच के साथ प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आमजन के हित में सरकार एक से बढ़कर एक फैसले ले रही है।
मुख्यमंत्री गुरूवार को करौली की ग्राम पंचायत कोंडर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान में 22 विभागों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आमजन की लम्बित समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन, स्वयंसेवी संस्थाओं, पुलिस-प्रशासन, राजनैतिक दलों सहित सभी के सहयोग से हमने कोरोना की जंग लड़ी। राजस्थान के बेहतरीन कोरोना प्रबंधन की देश-दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति दे रही है। प्रदेश में 123 नए कॉलेज खोले गये हैं, जिनमें से 33 महिला कॉलेज हैं। उन्होंने कहा कि हिण्डौन, टोडाभीम, मासलपुर एवं मंडरायल में भी कॉलेज खोले गये हैं।
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार का बीमा कराया जा रहा है। इस योजना में 5 लाख रूपए तक का उपचार सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में निशुल्क मिल रहा है। किसानों को बिजली के बिल में 1 हजार रू प्रति माह की राहत दी गई है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दृष्टि से प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं। राज्य सरकार ने 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं और 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सड़कों के विकास के लिये विधायकों की अनुशंसा पर विधानसभावार 5 करोड़ रूपए तक के कार्य हो रहे हैं। प्रदेश में सिलिकोसिस के रोगियों को राहत देने के लिए सरकार नई सिलिकोसिस नीति लेकर आई। जिसमें आर्थिक सहायता सहित कई कल्याणकारी प्रावधान शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल पर चार रूपये एवं डीजल पर पांच रूपये प्रति लीटर वैट में कटौती की है। इससे राज्य के राजस्व मेें लगभग 6300 करोड़ रूपये सालाना की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि 10 माह पूर्व भी पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में 2 प्रतिशत की कमी कर प्रदेश की जनता को राहत दी गई थी। गहलोत ने इससे पहले शिविर में काउण्टरों पर जाकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का समुचित निस्तारण करें।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान डूडांपुरा, पैटोली, कुतकपुर व रारा सायपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय को सैकेण्डरी तथा शंकरपुर कोंडर, दुर्गशी घटा एवं दैदरोली की प्राथमिक स्कूल को उच्च प्राथमिक स्कूल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कोंडर में उप-स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेेंं क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिये अनेक फैसले किये गये हैं। नई ग्राम पंचायतें, तहसील एवं उपख्ांड बनाने के साथ ही नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी खोले गए हैं। बड़ी संख्या में विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। किसानों का कर्ज माफ किया गया है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।
करौली विधायक लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री एवं अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों तथा समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शिविरों की प्रगति की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY