नई दिल्ली। होम लोन मार्केट में ग्राहकों को लाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों ने होम लोन सस्ते कर दिए हैं। एसबीई ने 75 लाख रुपए तक होम लोन ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कमी की है। आईसीआईसीआई बैंक ने ओवरड्राफ्ट सुविधा शुरू कर दी है। ब्याज दरों में ताजा कटौती के बाद एसबीआई की होम लोन ब्याज दर 6 साल के निचले स्तर आर आ गई है जिससे अब होम लोन ब्याज दर सिर्फ 9.01
फ ीसदी रह गई है। एसबीआई ने दावा किया है कि ये उसकी सबसे सस्ती लोन दर है। एसबीआई और आईसीआईसीआई के अलावा कई और बैंकों ने होम लोन ब्याज दरों में कमी करने समेत कई तरह के लाभ देने की पेशकश की है। कई बैंकों ने लोन आवेदनों पर प्रोसेसिंग फ ीस समाप्त करने और ओवरड्राफ्ट सुविधा की पेशकश की है। एसबीआई का होम लोन 9.15 फीसदी जबकि महिलाओं को 9.10 फीसदी पर मिलेगा। एसबीआई ने यह कटौती फेस्टिव स्कीम के तहत की है यानी लोन की ये दरें नवंबर और दिसंबर 2016 में दिए जाने वाले लोन पर लागू होगी। ये दरें केवल 2 महीने के लिए ही लागू रहेगी। बीते हफ्ते एसबीआई ने अपने बेस रेट्स में 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी। इसके अलावाए बैंक ने होम लोन के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फ ीस में भी कटौती की है।

LEAVE A REPLY