जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के भांडियावास गांव में बस-ट्रेलर भिड़ंत तथा जलते हुए इन दोनों वाहनों से यात्रियों की जान बचाने तथा बचाव कार्याें में सहयोग करने वाले लोगों की भूमिका की सराहना की है। गहलोत ने कहा कि इन मददगारों की वजह से इस भीषण दुर्घटना में जनहानि को कम किया जा सका।
गहलोत ने जलती हुई बस एवं ट्रेलर से पीड़ितों को बाहर निकालने में सहायता करने वाले इन सभी 10 व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21-21 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में 12 मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये तथा 37 घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान करने के पहले ही निर्देश दे दिए थे।

LEAVE A REPLY