– जयपुर के दुष्कर्म मामले में आरोपी घनश्याम अग्रवाल को आजीवन कारावास और एक लाख हर्जाने की सजा
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में ढाई साल पहले नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी घनश्याम अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई। जयपुर की विशेष अदालत ने आदर्श नगर, धोबियों का मोड निवासी घनश्याम अग्रवाल को यह सजा सुनाते हुए एक लाख रुपए का हर्जाना भी लगाया है। कोर्ट ने पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत पीडि़ता को उचित प्रतिकर दिलाने के लिए जयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं। सजा सुनाए जाने से पहले अभियुक्त घनश्याम अग्रवाल ने कोर्ट में दलील दी कि वह ढाई साल से जेल में है। उसकी दो बेटियां है। एक बेटी दिमागी तौर पर बीमार है, लिहाजा परवीक्षा का लाभ देकर उसे बरी किया जाए। हालांकि कोर्ट ने उसकी दलील नहीं सुनी और मामले की गंभीरता को देखते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने घनश्याम अग्रवाल को 10 सितम्बर, 2014 को पीडिता से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में पीडिता व अन्य गवाहों ने कहा कि घनश्याम अग्रवाल ने उससे ज्यादती की।

LEAVE A REPLY