Lodha Commitee

जयपुर। आपराधिक मामले को सुलटाने की एवज में पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए खेतड़ी थाने के एएसआई अभय सिंह यादव और सिपाही उपेन्द्र सिंह को जमानत नहीं मिली है। एसीबी कोर्ट-दो जयपुर के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने दोनों की जमानत अर्जियां खारिज की है। इसी मामले में पहले एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं दस हजार रुपए लेने वाले आरोपी हैड कांस्टेबल मुलायम सिंह और सिपाही सरदार सिंह फरार हैं। परिवादी अजीत सिंह नेहरा ने सीकर एसीबी को शिकायत दी थी कि गांव के अर्जुन लाल सैनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने 3-4 दिन बाद उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए धारा 306 में एफआईआर दर्ज कराई। मामले को सुलटाने के एवज में मुलायम सिंह और सरदार सिंह एक लाख की रिश्वत मांग रहे थे। 30 जुलाई को 10 हजार रुपए ले लिए। बाद में अभय सिंह यादव के पास जांच आई तो वो भी सिपाही उपेन्द्र के जरिए रिश्वत मांगने लगा।

LEAVE A REPLY