– जयपुर में ट्रिपल तलाक और हलाला के नाम पर हुई शर्मनाक घटना
-पत्नी ने हिम्मत दिखाकर पति व दुष्कर्मी दोस्त के खिलाफ आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया।

 –  राकेश कुमार शर्मा 
जयपुर। मुस्लिम समाज में महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुकी ट्रिपल तलाक मामले की पूरे देश में चर्चा है। इसे खत्म करवाने के लिए मुस्लिम समाज की महिलाएं तो संघर्ष कर रही है और उन्हीं की भावनाओं को देखते हुए केन्द्र सरकार भी इस कुरीति को मिटाकर समान नागरिक संहिता विधेयक लाना चाहती है। आखिर क्यों मुस्लिम महिलाएं ट्रिपल तलाक से छुटकारा चाहती है, इसकी एक निहायत ही शर्मनाक वाकया एक मुस्लिम महिला के साथ घटित हुआ है, हालांकि इस महिला ने हिम्मत दिखाते हुए ना केवल उसके साथ हुए अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है, बल्कि दोषी पति व उसके दोस्त के खिलाफ राजधानी जयपुर के आमेर थाने में मामला दर्ज भी करवाया। हर कोई महिला की हिम्मत की दाद दे रहा है तो उस कलयुगी पति और उसके साथ हुए अन्याय की सुनकर हर कोई हैरान भी है, इस सभ्य समाज में आज भी ऐसी कुरीतियां है, जो महिलाओं पर अत्याचार ढहा रही है। जो भी इस बारे में सुनता है, वह अचरजभरे सवाल करता है कि आखिर कोई पति अपनी पत्नी के साथ ऐसा भी अन्याय कर सकता है। जुएं में हारने के बाद उसे तलाक देकर हलाला के नाम पर जुऐं में बाजी जीतने वाले अपने ही दोस्त हवाले कर देता है। दोस्त उससे बलात्कार करता है और उसे ब्लैकमेल करने के लिए उसकी रिकॉर्डिंग भी बना लेता है। आमेर थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, पीडिता का नाम सायरा बानो (बदला हुआ नाम) है, जो अपने पति के साथ आमेर थानांतर्गत नाई की थड़ी में रहती थी। उसके दो छोटे बच्चे भी है। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति शराबी और जुआं खेलने का आदी है। उसका पति उससे कई बार अपने दोस्त हबीब के साथ सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। वह इसके लिए मना कर देती थी तो वह मारपीट करता था। करीब तीन महीने पहले उसके पति ने उसे नशीली दवाई खिलाकर हबीब के घर ले गया, जहां वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालात में हबीब ने उसके साथ बलात्कार किया। होश में आई तो हबीब उसके साथ सो रहा था। मैंने शोर मचाया तो पास के कमरे से उसका पति आया और शोर नहीं मचाने की कहकर मुंह बंद कर दिया। उसका पति दबाब बनाता रहा कि यह बात किसी को बताना नहीं, लेकिन मेरे साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकी। इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

– दो बार दे चुका है उसे तलाक

महिला का यह भी कहना है कि उसका पति दो बार उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक भी दे चुका है, लेकिन उसने घर से नहीं निकाला और हम साथ ही रहते थे। जब हबीब के दुष्कर्म करने के बारे में सवाल करती और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की कहती तो वह कहता ता कि ये तो उसका हलाला हुआ है। तलाक के बाद पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ रहना पड़ता है। अब तुम फिर से मेरी पत्नी के तौर पर रह सकती हो। लेकिन पीडिता हबीब के खिलाफ शिकायत करने पर अड़ी रही। जब पति ने साथ नहीं दिया तो वह खुद ही आमेर पुलिस थाने पहुंच गई और पति व उसके दोस्त के खिलाफ हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने की शिकायत करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति जुआरी है और शराबी भी है। वह अपने दोस्त हबीब के साथ जुआ खेलता था।
जुए में दोनों के बीच एक शर्त लगी थी कि जो भी हारेगा वह उसकी पत्नी के साथ रात बिताएगा। जुए में उसका पति हार गया था और हबीब उस पर पत्नी को उसके पास लाने का दबाब डाल रहा था। इसी शर्त को पूरा करने के लिए उसका पति नशीली वस्तु खिलाकर हबीब के पास ले गया और उसके साथ हबीब ने बलात्कार किया। हबीब ने उसकी वीडिया क्लीपिंग बनाकर बदनामी करने की भी धमकी दे रहा है। महिला का पति तलाक के बाद इसे हलाला बता रहा है। हबीब एक निकाहनामा भी लेकर आया है, जिसमें दुबारा निकाहनामा बता रहा है, लेकिन इस पर चीफ काजी के साइन नहीं है। आमेर थाना पुलिस पीडिता के बयान के बाद मामले में पडताल कर रही है। पीडिता का पति व उसका दोस्त फरार है।

– क्या है हलाला

मुस्लिम समाज में तीन बार तलाक और हलाला को लेकर महिलाओं में काफी गुस्सा है। इसे बंद करवाने के लिए मुस्लिम महिलाएं देशभर में मुहिम भी चला रखी है। मुस्लिम विद्वानों का कहना है कि शरीयत में हलाला का जिक्र है। इसके मुताबिक कोई पुरुष अपनी पत्नी को तलाक देता है और बाद में उसी महिला से दुबारा निकाह करना चाहता है तो उसे हलाला की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इसके तहत महिला को दूसरे व्यक्ति के पास रहना होगा। फिर इसके बाद ही महिला व तलाक देने वाले पति का फिर से निकाह हो सकेगा।

LEAVE A REPLY