delhi.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के स्टार्टअपके योगदानों की सराहना की। श्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रारम्भ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट’को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 45 प्रतिशत स्टार्टअप श्रेणी 2 और श्रेणी 3 वाले शहरों में स्थित हैं और स्थानीय उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रहे हैं।

प्रत्येक राज्य स्थानीय संभावनाओं के अनुरूप स्टार्टअप कोसहयोग एवंप्रोत्साहनदे रहेहैं और देश के 80 प्रतिशत जिले अब स्टार्टअप इंडिया मिशन का हिस्सा हैं।प्रधानमंत्री ने आहार के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए खाद्य और कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं की ओर संकेत किया।भारत ने इन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है और इसलिए एक लाख करोड़ रुपये की आधार पूंजी के साथ एग्री इंफ्रा फंड की स्थापना की गई है।इन नए विकल्पों के साथ, ये स्टार्टअप किसानों के साथ सहयोग कर रहे हैं औरउत्पादों कोबेहतर सुगमताएवं गुणवत्ता के साथ खेत से लेकर टेबल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहेहैं।

प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के दौरान आत्मनिर्भरता की दिशा में स्टार्टअप के योगदानों को रेखांकित किया। स्टार्टअप ने सैनिटाइज़र, पीपीई किट और संबंधित सामग्री कीउपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनकी आपूर्ति श्रृंखला में एक अहम भूमिका निभाई।उन्होंने किराने का सामान, दवाओं, अग्रिम पंक्ति के कामगारों के परिवहन और ऑनलाइन पठन सामग्री जैसी स्थानीय जरूरतों को पूरा करनेऔर उन्हें लोगों के घरोंतक पहुंचाने में एक व्यापक भूमिका निभाई है।प्रधानमंत्री ने विपरीत परिस्थितियों में अवसर तलाशने और आपदा के दौरान आत्मविश्वास जगाने की स्टार्टअप की भावना की सराहना की।

LEAVE A REPLY