भोपाल। आपराधिक प्रवृति के लोग किस तरह शांति के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं इस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक हनुमान मंदिर में किसी ने पाकिस्तान का ध्वज लगा दिया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। खबर के मुताबिक पुलिस ने सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री को शेयर करने पर भी रोक लगा दी है। बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने भोपाल से करीब 190 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर शहर के बाहरी इलाके में पंचमुखी हनुमान मंदिर की छत पर पाकिस्तानी ध्वज लगा देखा था।

मामले में कई हिंदू संगठनों ने इस घटना के खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू किए और साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले में पुलिस ने कहा कि हमने कई लोगों से सवाल किया है और पूछताछ अभी जारी है। मंदिर का सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से हम अपराधियों की पहचान करने के लिए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी से फुटेज पाने की कोशिश भी कर रहे हैं। इलाके में तनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की भड़काऊ पैदा होने से रोकी जा सके।

LEAVE A REPLY