नई दिल्ली। भारत की युवा शक्ति का लोहा अब समूचा विश्व मानने लगा है। तभी तो जयपुर निवासी मोनार्क शर्मा को अमेरिका ने आर्मी में बतौर वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त किया है। मोनर्का का अमेरिका ने आर्मी की एएच-64ई कॉम्बैट फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट में वैज्ञानिक के तौर पर नियुक्त किया है। इसके लिए उन्हें हर साल 1.20 करोड़ रुपए बतौर वेतन भी दिया जाएगा। उनका मुख्यालय टेक्सास के फोर्ट हूड है। मोनार्क यूएस आर्मी में लड़ाकू विमानों की डिजाइनिंग, उनका निरीक्षण, निर्माण और रखरखाव में अपनी भूमिका निभाएंगे। मोनार्क ने वर्ष 2013 में नासा की मास कम्यूनिकेशन विंग में बतौर जूनियर रिसर्च वैज्ञानिक ज्वाइन किया था। बाद में वर्ष 2016 में यूएस आर्मी ज्वाइन की। मोनार्क की डिजाइनिंग व रिसर्च के लिए पुरस्कार भी मिले। साथ ही आर्मी सर्विस मेडल व सेफ्टी एक्सिलेंस अवार्ड भी मिला। नासा में सर्विस के साथ ग्रीन कार्ड मिला तो यूएस आर्मी की ओर से नागरिकता से नवाजा गया। मोनार्क ने कहा कि भारतीय सेना में अवसर नहीं मिला, लेकिन यूएस आर्मी में काम कर भारत का नाम ऊंचा करुंगा। मैं वहां भी भारतीय छात्रों को पढ़ाता हूं ताकि वे जीवन में सफल हो सकें।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY