नई दिल्ली। पनामा पेपर मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें कम होने के बजाय अब दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस मामले में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने पाक पीएम नवाज शरीफ पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। तहरीक ए इंसाफ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि नवाज शरीफ ने अलकायदा का गहरा गठजोड़ रहा है। इसी गठजोड़ का नतीजा था कि नवाज शरीफ ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से 1.5 अरब रुपए की मोटी धन राशि ली थी। इस राशि का उपयोग नवाज शरीफ ने जिहाद फैलाने के लिए किया। इसी राशि से ही कश्मीर व अफगानिस्तान में जिहाद फैलाया गया। वहीं 1989 में तत्कालिन बेनजीर भुट्ओं सरकार को अस्थिर करने के लिए इस राशि को खर्च किया गया। तहरीक ए इंसाफ ने यह आरोप शमामा खालिद द्वारा लिखी गई एक किताब खालिद ख्वाजा: शहीद ए अमन व कुछ इंटरव्यू के आधार पर लगाए हैं। शमामा आईएसआई के पूर्व जासूस खालिद ख्वाजा की पत्नी है। खालिद की हत्या वर्ष 2010 में पाकिस्तानी तालिबान के द्वारा की गई थी। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अब तहरीक ए इंसाफ पार्टी अब मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर सकती है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY