Godmother

नई दिल्ली: शहरी बस्ती संगम विहार की गॉडमदर जिसने अपने आठों बेटों को अपराध की दुनिया में भेजा, वह अब इस सब को छोड़कर शांत जीवन जीने की योजना बना रही हैं। बसीरन (62) और उनके आठ बेटों पर शराब की तस्करी, हत्या, लूटपाट, छीना-झपटी और अन्य अपराध मिलाकर कुल 99 मामले दर्ज हैं। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के संगम विहार की अपराध की दुनिया की मलिका को कुछ महीने पहले ही तिहाड़ जेल से रिहा किया गया है। उनके कुछ बेटे अभी भी तिहाड़ में बंद हैं।

जेल से बाहर आने के बाद बसीरन अपने तिमंजिला घर को बेचने की योजना बना रही है जिसकी लागत 50 लाख रूपये बताई जा रही है। वह फरीदाबाद जाकर बसना चाहती है और सामान्य जीवन जीना चाहती है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। शराब की तस्करी के तीन मामलों में बसीरन का नाम है। उनका बेटा शमीम गूंगा हत्या और लूटपाट समेत 38 मामलों में आरोपी है, शकील और वकील 29 मामलों में आरोपी हैं, राहुल तीन मामलों में और सनी, सोहिल तथा फैजल 17 मामलों में आरोपी हैं।

बसीरन और उनका परिवार गिरफ्तारी से लंबे समय तक बचता रहा लेकिन बीते दस माह में पुलिस ने परिवार के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें तथा उनके सात बेटों को गिरफ्तार कर लिया। आठवां नाबालिग है और उसे किशोर गृह भेजा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बसीरन वर्ष 2000 में परिवार को लेकर राजस्थान से दिल्ली आई और अवैध शराब बेचकर अपराध के रास्ते पर चलने लगी। बसीरन को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। बसीरन के आठ बेटों के अलावा चार बेटियां भी हैं। बेटियों और पति का अपराध की दुनिया से कोई लेनादेना नहीं है।

LEAVE A REPLY