Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted

चण्डीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम इसां के यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद फैली हिंसा और मौतों को लेकर शनिवार को हरियाणा सरकार ने सफाई दी है। हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि शुक्रवार को पंचकूला समेत हरियाणा में हुई हिंसा को जल्द ही काबू में कर लिया था, हालांकि इस दौरान जन-धन की हानि हुई। ढेसी ने कहा कि हिंसा में 32 मौतें हुई है। मरने वाले सभी डेरा समर्थक है। किसी शहरी को नुकसान नहीं पहुंचा है। डेरा समर्थक हथियारों से लैस थे।

मौतों की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था और हिंसा को काबू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तीन घंटे के बाद ही हिंसा में लिप्त लोगों पर काबू पा लिया गया था। ढेसी ने कहा कि हिंसा मामले में अब 524 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाबा समर्थकों की एक वैन से हथियार भी मिले हैं। एक एके-47, एक माउजर और दो राइफल मिली है। इन्हें जब्त करके जांच करवाई जा रही है कि ये कहां से आई और लाने वाले का क्या मकसद था। दो डेरा समर्थकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY