Jaipur, Honey Trap, Priya Seth, daughter, professor, trapped, jail
Jaipur, Honey Trap, Priya Seth, daughter, professor, trapped, jail

जयपुर। शहर के झोटवाड़ा निवासी दुष्यंत शर्मा को प्रेमजाल में फंसाकर साथियों के साथ 3 मई को बजाज नगर स्थित फ्लेट में हत्या कर सूटकेस में शव रखकर आमेर इलाके में फैेंकने के अपराध में 4 मई को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को एसीएमएम.3 कोर्ट में पेश कर 16 मई तक पुनरू रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने प्रिया सेठ, दीक्षान्त कामरा एवं मालवीय नगर जयपुर निवासी लक्ष्य वालिया ;21द्ध को कोर्ट में पेश कर अन्य साक्ष्य एकत्रित करने के लिए रिमाण्ड मांगा। तीनों को पुलिस ने आईपीसी की धारा 364 एए 3०2ए 2०1 व 342 के अपराध में गिरफ्तार किया है।

-डॉक्टर मां-बेटे की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी: निम्स यूनिवर्सिटी प्रबन्धन विवाद एवं फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में 26 अप्रेल को गिरफ्तार किए गए डॉण् अनुराग तोमर एवं 27 अप्रेल को गिरफ्तार की गई उसकी मां डॉण् शोभा तोमर को जेल प्रशासन ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 25 मई तक बढ़ा दिया। मामले में आरोपी अनुराग की पत्नी डॉण् स्वाति तोमर की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 मई तक टल गई। कोर्ट में पता चला कि दोनों पक्षों में राजीनामे के भी प्रयास चल रहे हैं। जेल में समझौता पत्र भी भेजा गया थाए लेकिन जेल प्रशासन ने कोर्ट की अनुमति के बिना आरोपियों के हस्ताक्षर कराने से इन्कार कर दिया।

LEAVE A REPLY